सोन नदी से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लगे पांच मिनी ट्रकों पर हुई कार्रवाई

० अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध पुलिस का चल रहा अभियान, चुरहट थाना पुलिस ने की दबिश कार्रवाई

नवभारत न्यूज

चुरहट 31 मार्च। पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे पांच 407 वाहनों को जप्त कर वाहन चालक मय वाहन स्वामियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया।

थाना प्रभारी चुरहट को जरिये मुखबिर आज 31 मार्च को सूचना मिली कि ग्राम पावा सोन नदी में सोन घडिय़ाल प्रतिबंधित क्षेत्र मदरहई में कई वाहन अवैध रूप से रेत चोरी कर वाहन में लोड कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से थाना प्रभारी चुरहट द्वारा सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना हुये जो टीम द्वारा ग्राम पावा सोन नदी, सोन घडिय़ाल प्रतिबंधित क्षेत्र मदरहई मौके पर पहुंचकर देखे तो कई वाहन आते दिखे जिनके चालक पुलिस को आता देख वाहन खड़ा कर झाडिय़ों के सहारे फरार हो गये, जो पास जाकर चेक किये तो पांच टाटा 407 वाहन जिनमें रजिस्ट्रेशन नंबर कहीं लेख नहीं है। अलग-अलग रंग के अवैध रेत करीब 200-200 घन फिट लोड होना पाई गई जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। उक्त आरोपी टाटा 407 के पांचो वाहन चालक एवं वाहन स्वामीयों का कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414, खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4(ए), 21(ए), वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 39, 41, 51, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 41, 51, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 एवं मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 1996 की धारा 53(1), 53(3), 53(5) एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 130(3), 177 का अपराध पाये जाने पर सभी आरोपी टाटा 407 के चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरूद्ध अपराध कायम कर पांचो टाटा 407 वाहन मय रेत लोड कुल कीमती 25 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

००

इनका रहा सराहनीय योगदान

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय, वृजेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक टी.डी.रावत, प्रधान आरक्षक अनिल सोनी, राजपती सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

००००००००००००००

Next Post

पचौरी शिवपुरी में सिंधिया के समर्थन में प्रचार करेंगे

Sun Mar 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी। भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का दौरा कार्यक्रम जारी किया है। पचौरी 2 अप्रैल को भोपाल से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर झांसी से शिवपुरी के लिए प्रस्थान कर वहां भाजपा […]

You May Like