रीवा:जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले में 15 दिसम्बर से प्रत्येक विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जिले में 15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित शिविरों में कुल 9391 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए. इनमें से 7309 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए हैं. 1872 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. अलग-अलग कारणों से 208 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं.
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 8162 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 6267 मंजूर किए गए हैं. विकासखण्ड त्योंथर में 4733, रायपुर कर्चुलियान में 676, रीवा में 512, सिरमौर में 735, गंगेव में 807 तथा जवा में 699 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए हैं. इनमें से विकासखण्ड त्योंथर में 4568, रायपुर कर्चुलियान में 445, रीवा में 120, सिरमौर में 225, गंगेव 655 तथा जवा में 254 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं.
शहरी क्षेत्र में कुल 1229 आवेदन पत्र प्रापत हुए हैं. इनमें से 1042 मंजूर किए गए हैं. नगर निगम रीवा में 797, नगर पंचायत सिरमौर में 9, गुढ़ में 69, मनगवां में 9, गोविंदगढ़ में 13, सेमरिया में 99, चाकघाट में 67, त्योंथर में 39, डभौरा में 88 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 39 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से नगर निगम रीवा में 774, नगर पंचायत सिरमौर में एक, गुढ़ में 68, मनगवां में 9, गोविंदगढ़ में 2, सेमरिया में 68, त्योंथर में 18, डभौरा में 63 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 39 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं. शेष लंबित आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है