जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत ग्राम पडोरा मेें 55 साल के ससुर की घिनौनी करतूत सामने आये आई हैं। ससुर ने 20 साल की नवविवाहिता बहू को अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। जब पत्नी ने पति को पूरे मामले से अवगत कराया तो पति बदनामी का डर दिखाकर पत्नी को शांत रहने का दबाव बनाने लगा। ससुर और पति की प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़ता थाने पहुंची और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिग सालीवाड़ा निवासी 20 पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो वर्ष पूर्व उसका विवाद हिंदू रीति रिवाज से ग्राम पडोरा थाना पनागर में हुआ था। करीब एक वर्ष बाद उसने बेटी को जन्म दिया तो पति और ससुर लडक़ी पैदा होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे थे। जब वह ससुराल में थी और पति काम करने गये थे तभीे ससुर घर पर अकेले थे जिन्होंनेे अकेला पाकर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया था जब उसने पति को ये बात बताई तो पति उलटा उसे समाज में बदनामी का डर दिखाने लगा। जिसके बाद वह मायके सालीवाडा आ गई थी। जिसके बाद पति मायके आया और बेटी को छुडाकर ले जाने लगा उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। पति एवं ससुर से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित से तंग आ चुकी है। पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।