केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक अज्ञात सहित तीन शव मिले

देहरादून, 16 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि के बाद, लगातार किए जा रहे व्यवस्था सुधार कार्यों के बीच गुरुवार को तीन शव बरामद हुए हैं। इनमें दो की पहचान गाजियाबाद निवासी के रूप में हुई है जबकि एक शव अज्ञात है।

शुक्रवार को जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, रूद्रप्रयाग से प्राप्त सूचना के अनुसार, गुरुवार अपराह्न लगभग 2:00 बजे, तहसील ऊखीमठ के अन्तर्गत, केदारनाथ धाम जाने वाल रास्ते के लिंचोली पड़ाव में सर्चिग के दौरान तीन शव बरामद हुये हैं। यह शव सुमित शुक्ला (21) पुत्र रामविकेश शुक्ला और श्रीकृष्ण पटेल, पुत्र लाल बहादुर, निवासी आर.सी.-94, अर्चना एन्कलेव, खोड़ा कॉलोनी, दोनों निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का होने की पुष्टि हुई है। उक्त शवों की शिनाख्त शवों से मिले आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड से की गयी है जबकि तीसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है।

 

Next Post

जम्मू कश्मीर में संभावित विस चुनाव की घोषणा से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर 16 अगस्त (वार्ता) सरकार ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा से पहले शुक्रवार को यहां पुलिस और प्रशासन के 100 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय ने […]

You May Like

मनोरंजन