नयी दिल्ली, (वार्ता) सरकार ने विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को छह माह का सेवा विस्तार दे दिया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के मंगलवार को जारी एक आदेश के अनुसार भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी श्री क्वात्रा को 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होना था। मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति ने उनकी सेवा छह महीने या अगले आदेश तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
आदेश के अनुसार श्री क्वात्रा 31 अक्टूबर तक विदेश सचिव के रूप में कार्य करते रहेंगे।