पुनासा के इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के मध्य है धाराजी घाट यहां पर अक्सर रहता है स्थिर और संतुलित जल

बागली: देवास जिले के पवित्र स्नान स्थलों में पिपरी के निकट धराजी घाट शामिल है ‌यह स्थल बारिश के दिनों में भी श्रद्धालुओं के लिए सुलभ आवागमन के साथ विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की पसंद बना हुआ है। अप्रैल 2004 में इसी धारा जी घाट पर पुनासा बांध से पानी छोड़े जाने पर बड़ी संख्या में घाट किनारे विश्राम कर रहे के कई श्रद्धालु पानी में बह गए थे। उस घटना के दौरान 70 से अधिक श्रद्धालु नर्मदा में जल समाधिस्थ हो गए। अब इस घाट की स्थिति ऐसी है कि 192 मीटर जल जमाव के साथ यहां पर हर मौसम में पानी स्थिर रहता है। देवास जिले के श्रद्धालुओं के लिए पहुंच मार्ग का एकमात्र साधन है पिपरी मुख्यालय से इस स्थल पर पहुंचा जा सकता है।

हालांकि पीपरी से धाराजी घाट तक 14 किलोमीटर की दूरी वाली सड़क मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में आ गया है। यह सड़क नर्मदा पुनर्वास योजना के तहत नर्मदा विकास प्राधिकरण द्वारा 2008–09 में बनाई गई थी, यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत होकर बेहतर रूप से बन जाए तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी। बोल बम कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की मांग पर तथा हमारे जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के चलते धाराजी में स्नान घाट तो बन गया है। लेकिन पीपरी मुख्यालय से 14 किलोमीटर की सड़क जो धारा जी घाट को जोड़ती है। उक्त सड़क पर भी शासन प्रशासन द्वारा ध्यान दे दिया जाए तो इस स्थान पर वर्ष की कई तिथियो पर श्रद्धालुओं के जाने के लिए सुलभ मार्ग हो जाएगा। जब-जब श्रद्धालु धाराजी में बड़ी संख्या में आते हैं, तो
पीपरी सहित रास्ते में आने वाले सभी छोटे गांव में चहल-पहल और व्यापार व्यवसाय भी होता है। धाराजी निवासी श्रद्धालुओं ने बताया कि इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के मध्य में धाराजी घांट होने से यहां पर हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है ,बहुत कम मात्रा में पानी घटता बढ़ता है। अत्यधिक वर्षा की स्तिथि में ही घांट पर अधिक पानी आती है, अधिक पानी आने पर इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़ा जाता है ,वहीं ओकारेश्वर बांध से आगे की ओर पानी को बढ़ा दिया जाता है । जिससे यहां का लेवल लगभग एक जैसा बना रहता है बारिश के दिनों में 3 से 4 फीट की बढ़ोतरी जरूर होती है। लेकिन खतरे की कोई बात नहीं रहती ।

Next Post

शातिर लुटेरे पकड़ाए, दो लूट का खुलासा

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: संजीवनी नगर एवं गढ़ा थाने में दो लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को साथी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटा हुआ सोने का मंगलसूत्र चांदी की […]

You May Like