मास्टरकार्ड ने ग्रामोफोन के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (वार्ता) मास्टरकार्ड ने एग्रीटेक प्लेटफॉर्म ग्रामोफोन के साथ आज साझेदारी की घोषणा की जिससे भारत में मास्टरकार्ड कम्युनिटी पास प्लेटफॉर्म पर 20 लाख छोटे किसानों को कृषि इनपुट तक आसान पहुंच प्रदान की जा सके।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ये दोनों संस्थाएं ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में किसानों के लिए कम्युनिटी पास- जो एक वित्तीय समावेशन कार्ड है, के माध्यम से ऑफ़लाइन भुगतान संभव करने की दिशा में काम करेंगी। ग्रामोफोन से यह भी उम्मीद है कि वे अपने मौजूदा पांच लाख किसानों को ऑफ़लाइन भुगतान और क्रेडिट की सुविधा भी प्रदान करेंगे।

कम्युनिटी पास, अनुकूल बाजार कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद पाने के स्थायी स्रोत और आपूर्ति श्रृंखला का समय पर लाभ उठाने के लिए पैसों से जु़ड़ी जरूरतें पूरी करने हेतु वित्तपोषण की तलाश करने वाले खरीदारों; और विश्वसनीय बाजार, उचित मूल्य और क्रेडिट की उपलब्धता की तलाश में लगे छोटे किसानों के लिए, डिजिटल इकोसिस्टम प्रदान करता है।

यह प्लेटफॉर्म कृषि क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों को केंद्रीकृत कृषि बाजार में एक-दूसरे के निकट लाता है, जिससे कृषि समुदायों पर सामूहिक सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है। कम्युनिटी पास सेवाओं में एक ऑफ़लाइन भुगतान कार्ड और इनपुट क्रेडिट की व्यवस्था भी शामिल है, जिसे आने वाले महीनों में शुरू किया जाएगा।

ग्रामोफोन के साथ यह सहयोग सुनिश्चित करेगा कि किसान उचित मूल्य पर सही इनपुट खरीद सकें। इस सेवा को इस वर्ष के अंत में शुरू किया जाएगा, जिसमें इनपुट और ऑफ़लाइन भुगतान की व्यवस्था शामिल होंगी, जबकि क्रेडिट की उपलब्धता की व्यवस्था अगले वर्ष के आरम्भ में शुरू की जाएगी। इसके अलावा, ग्रामोफोन अपने सदस्यों के लिए ऑफ़लाइन उपयोग किए जा सकने वाले कार्ड के माध्यम से नवाचारी लॉयल्टी/कैश-बैक योजनाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। इस सहयोग के माध्यम से, ग्रामोफोन अपने किसान उत्पादक संगठनों और छोटे खुदरा विक्रेताओं के लिए कार्यशील पूंजी की आसान उपलब्धता संभव करने का भी प्रयास कर रहा है ताकि इनपुट को बढ़ावा दिया जा सके और व्यवसाय को बढ़ाया जा सके।

मास्टरकार्ड कम्युनिटी पास, ग्रामीण आबादी के लिए एक साझा, इंटरऑपरेबल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है जो अब तक आठ राज्यों के 25 जिलों में 20 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित कर चुका है।

Next Post

लोकायुक्त वेबसाइट में अपलोड करें एफआईआर

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने जारी किये निर्देश जबलपुर। हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ ने निर्देश जारी किये है कि लोकायुक्त 24 घंटो में वेबसाइट में अपलोड करें। वेबसाइट नहीं है तो […]

You May Like