तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में नर्मदा रिसोर्ट में चल रहे तेंदुए की खबरो का वन विभाग के अमले ने किया अवलोकन

ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर में तेंदुए की दहशत के बीच वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर आनंदराम खांडे अपनी टीम के साथ पहुंचे मध्य प्रदेश टूरिज्म के नर्मदा रिसोर्ट उनके साथ में पत्रकार साथी भी मौजूद रहें। नर्मदा रिसोर्ट में तेंदुए के मूवमेंट का अवलोकन किया एवं नर्मदा रिसॉर्ट के कर्मचारियों से बात करके स्थल पंचनामा बनाया गया

विदित हो कि पिछले दो दिनों से लगातार तेंदुए का आवागमन एक ही रास्ते से हो रहा है जिससे वार्ड नंबर 1,2,3 में दहशत का माहौल बना हुआ है ओंकारेश्वर में तीन अलग-अलग जगह पर तेंदुए का मूवमेंट देखा गया ॐकार पर्वत गुंजारी गांव एवं भील मोहल्ला नर्मदा रिसोर्ट पर तेंदुए का मूवमेंट देखा गया।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर आनंदराम खांडे ने सभी रहवासियों से सावधान रहने की अपील की है नर्मदा रिसोर्ट के कर्मचारी गणेश चौहान ने बताया कि पिछले दो दिनों से तेंदुए का मूवमेंट लगातार हो रहा है आज सुबह भी ठेलें से फल बेचने वाले एक व्यक्ति ने सुबह 7:30 बजे तेंदुए को देखा जिससे वह भयभीत होकर भागा। हालाकि किसी प्रकार कि जनहानि की कोई ख़बर नहीं मिली है

 

डिप्टी रेंजर ने यह भी देखा की तेंदुआ कहां से आता है और किस साइड जाता है उस जगह को अपनी टीम के साथ बारीकी से निरीक्षण कर शुक्रवार रात्रि में तेंदुए के हलचल को स्वयं देखकर आगे वरिष्ठो को अवगत करवाया गया तथा वरिष्ठो के निर्देशन में तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा । समाचार लिखने तक तेंदुए का रेस्क्यू नहीं किया गया था ।

Next Post

सात माह की पार्किंग शुल्क ठेके से नगर परिषद ओंकारेश्वर को 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार रुपए की आय होगी

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर….   कल बुधवार  को ऑनलाइन बोली में नगर परिषद का पार्किंग शुल्क ठेका 3 करोड़ 65 लाख 60 हजार रुपए मैं नीलम हुआ I ऑनलाइन प्रक्रिया मैं आठ टेंडर डाले गए थे जिसमें से केवल दो […]

You May Like