ऐशबाग में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत 

भोपाल, 28 अगस्त. ऐशबाग इलाके में पुल बोगदा के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई है. युवक ने खुदकुशी की अथवा वह हादसे का शिकार हुआ, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. हेड कांस्टेबल तनवीर खान ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि पुल बोगदा के पास रेलवे पटरी के बीच एक युवक की लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा. तलाशी के दौरान जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद इदरीश (37) निवासी हाता कल्लाशाह बरखेड़ी थाना जहांगीराबाद के रूप में हुई. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि जाहिद आटो चलाने का काम करता था. घटना के समय उसके गले में इयर फोन लिपटा हुआ मिला था, जबकि मोबाइल फोन पूरी तरह से टूट गया था. अनुमान है कि वह कान में इयरफोन लगाकर पटरी के बीच चल रहा होगा, तभी किसी ट्रेन की चपेट में आया होगा. हालांकि देर रात घटनास्थल पर जाने का कोई औचित्य पुलिस को समझ नहीं आय है. उसके परिजनों के विस्तृत बयान नहीं हो पाए हैं. पुलिस मोबाइल नंबर की सीडीआर भी निकलवा रही है, जिससे घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Next Post

प्रशासन के लिए चुनौती बनी बीच बाजार मांस मण्डी

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 28 अगस्त। शहर के बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस मण्डी को हटाने प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। बिडम्बना यह है कि एसडीएम को प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी […]

You May Like