भोपाल होकरअयोध्या जाएगी 30 को विशेष ट्रेन

  •  वापस 1 सितंबर को भोपाल होकर मुंबई जाएगी 

नवभारत प्रतिनिधि 

भोपाल. 28 अगस्त. रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अयोध्या केंट- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जो भोपाल मण्डल के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

रेल्वे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन 01019 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अयोध्या केंट स्पेशल ट्रेन 29 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन यानी 30 अगस्त को दोपहर 13.05 बजे इटारसी, 16.00 बजे भोपाल, 19.18 बजे बीना पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन 09.30 बजे अयोध्या केंट स्टेशन पहुँचेगी।

वापसी में 01020 अयोध्या केंट-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 31 को अयोध्या केंट जंक्शन स्टेशन से 23.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन यानी 1 सितंबर को 13.20 बजे बीना, 16.10 बजे भोपाल, 18.10 बजे इटारसी पहुँच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 08.15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी. इस ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण – भुसावल – खंडवा – इटारसी – भोपाल – बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – उरई – कानपुर सेंट्रल एवं लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में 16 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे.

यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, 139 अथवा NTES/ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

Next Post

पहली यूक्रेनी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण में सफल: ज़ेलेंस्की

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कीव, 28 अगस्त (वार्ता) यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन निर्मित पहली बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण में सफल रही है। श्री ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पहली यूक्रेनी बैलिस्टिक मिसाइल का […]

You May Like