कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा जो तुष्टिकरण से करे प्यार, वो कैसे संघ को कर सकता है स्वीकार?

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने आर एस एस को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार किया है। भाजपा मध्यप्रदेश के मीडिया प्रमुख आशीष अग्रवाल ने अपने एक बयान में एक्स पर लिखा कि कांग्रेसियों की पीड़ा आर एस एस से नहीं, अपितु राष्ट्रवादी विचारधारा से है।तुष्टिकरण प्रेमी कांग्रेस विश्व के सबसे बड़े सामाजिक सांस्कृतिक संगठन को कैसे स्वीकार सकती है…

उन्होंने कहा कि आरएसएस लोगों में संकल्पित भारत के प्रति विश्वास जगाती है, कांग्रेस आज भी अंग्रेजों की ‘फूट डालो राज करो’ की नीति के बल पर आगे बढ़ना चाहती है। आरएसएस, देश की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा कर राष्ट्रनिर्माण के लिए संकल्पित है, कांग्रेस राष्ट्रविरोधी व सनातन विरोधी ताकतों का साथ देकर उसे मजबूत बनाने की ना-पाक कोशिशें करती है। आरएसएस सशक्त, समर्थ, सक्षम भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाती है। वहीं कांग्रेस परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अलवागवादियों से प्रेम जताती है।इसलिये जयराम रमेश का आरएसएस से बैर रखना स्वाभाविक है। जो तुष्टिकरण से करे प्यार, वो कैसे संघ को कर सकता है स्वीकार?

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकारी कर्मचारियों के संघ की शाखा में जाने पर आपत्ति जताई है उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की शाखाओं में जाने पर 58 वर्ष से जारी प्रतिबंध को हटाने का केन्द्र का निर्णय देशहित से परे बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस की शाखाओं में जाने पर 58 वर्ष से जारी प्रतिबंध को हटाने का केन्द्र का निर्णय देशहित से परे है।

Next Post

भगवान श्री महाकाल की पहली सवारी में जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट सम्मिलित हुए

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए और पालकी पूजन किया। इस अवसर पर श्री हितानंद शर्मा, विधायक श्री मुकेश पंड्या, श्री महेश परमार, महापौर […]

You May Like