रूस में आतंकवादी हमलों में 15 पुलिस अधिकारी मारे गए

मास्को, 24 जून (वार्ता) रूस के दागेस्तान में आतंकवादी हमलों में 15 से अधिक पुलिस अधिकारी और कई नागरिक मारे गए है।

दागेस्तान के प्रमुख सर्गेई मेलिकोव ने टेलीग्राम पर प्रसारित एक वीडियो संदेश में कहा, “आज के आतंकवादी हमले में 15 से अधिक पुलिस अधिकारी हथियार थामे दागेस्तान की शांति और स्थिरता की रक्षा करते हुए मारे गए। झड़पों के दौरान कई और नागरिक भी मारे गए।” उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने हमलों में शामिल छह बंदूकधारियों को मार गिराया।

उल्लेखनीय है कि अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार शाम को डर्बेंट और माखचकाला शहरों में दो चर्चों, एक आराधनालय और यातायात पुलिस के एक थाने पर हमला किया। हमले के बाद अधिकारियों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया।

 

Next Post

ग्वालियर स्टेडियम के बाहर जमकर पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल

Mon Jun 24 , 2024
ग्वालियर: आज रात एमपीएल -2024 में ग्वालियर स्टेडियम के बाहर जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हुए हैं। एंट्री नहीं मिलने पर भड़के लोगों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इस बीच एमपीएल -2024 का खिताब जबलपुर लॉयंस ने जीत लिया। ग्वालियर के नवनिर्मित श्रीमंत माधव राव […]

You May Like