सड़क परिवहन निगम शुरू करने भाकपा का प्रदर्शन 30 को

ग्वालियर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर 30 अगस्त को राज्यव्यापी आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत ग्वालियर के फूलबाग पर प्रदर्शन होगा।भाकपा के जिला सहसचिव एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट कौशल शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम बन्द करने के दुष्परिणाम अब सामने हैं। निजी बसों में मध्यप्रदेश की जनता प्रताड़ित हो रही है। निजी बसों में मनमानी किराया वृद्धि कभी भी कर दी जाती है। निजी क्षेत्र की खटारा बसों के कारण प्रति दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।

इन सब पर मध्य प्रदेश सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। सारे देश में संभवतः मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ही ऐसे दो प्रदेश हैं जिनमें राज्य सरकार का सड़क परिवहन निगम नहीं है। अन्य प्रदेशों में सरकार द्वारा जनता को प्रदत्त सड़क परिवहन की बेहतर सुविधाओं से जनता लाभान्वित हो रही है इसलिये प्रदेश में भी मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू किया जाए। इसको लेकर पार्टी फूलबाग पर 30 अगस्त को सायं 4 बजे से प्रदर्शन, आमसभा कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी। प्रदर्शन में शामिल होने की अपील सचिव अशोक पाठक, अनवर खान, शैलेश परमार, अब्दुल साइद, वरिष्ठ नेता हरिशंकर माहौर, जालिम खान, सुरेंद्र सविता ने आम जनता से की हैं।

Next Post

पायनियर ने लाँच की एआई युक्त स्मार्ट डैशकैम रेंज

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 अगस्त (वार्ता) जापान की कंपनी पायनियर कॉर्पोरेशन की भारतीय इकाई पायनियर इंडिया ने अपने मोबिलिटी एआई पोर्टफोलियो में भारतीय सड़कों को ध्यान में रखते हुए डैशकैम की एक अत्याधुनिक रेंज लॉन्च की है जो […]

You May Like