राम पोथिनेनी और संजय दत्त की फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम पोथिनेनी और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ सुपरहिट फिल्म ‘स्मार्ट शंकर’ का सीक्वल है।ट्रेलर में राम पोथिनेनी और संजय दत्त का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है।’डबल इस्मार्ट’ का ट्रेलर वहीं से शुरू होता है जहां ‘इस्मार्ट शंकर’ ने राम के चरित्र को हमेशा के लिए उसके मस्तिष्क में एक चिप के साथ छोड़ दिया था जो यादों को स्थानांतरित करने की अनुमति देता है। ट्रेलर में संजय दत्त का एक डायलॉग भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें वह कहते हैं, ‘मेरा दिमाग तेरे भेजे में घूसने वाला है। तू मेरी तरह बदलने वाला है।

पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर ने फिल्म ‘डबल स्मार्ट’ को प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Next Post

‘एक्टर्स हमेशा से ही प्रभावशाली होते हैं : सोनम कपूर

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और फैशन आईकॉन सोनम कपूर का कहना है कि ‘एक्टर्स हमेशा से ही प्रभावशाली होते हैं। सोनम कपूर, जो एक वैश्विक फैशन आइकन, उद्यमी, बॉलीवुड स्टार और निर्विवाद पॉप कल्चर प्रेरणा […]

You May Like