हरियाणा में जेजेपी 70 और चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली 27 अगस्त (वार्ता) हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है जिसमें जेजेपी 70 और एएसपी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और एसएसपी प्रमुख एवं सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। दोनों युवा नेताओं ने कहा कि यह गठबंधन हरियाणा को मजबूती से आगे लेकर जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई को लडेंगे और जननायक चौधरी देवीलाल तथा मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार करेंगे।

श्री चौटाला ने कहा कि जेजेपी तथा एएसपी मजबूती से मिलकर 90 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन 36 बिरादरी को एक साथ लेकर हरियाणा में युवा सरकार बनाएगा, जो गरीब, किसान, कमेरे, महिला सहित तमाम वर्ग को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है और जेजेपी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा के साथ दोबारा नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने हरियाणा को स्थिर सरकार देने के लिए गठबंधन सरकार बनाने का निर्णय लिया था। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने कभी भी किसान आंदोलन का विरोध नहीं किया और न ही जेजेपी कृषि कानूनों के समर्थन में थी बल्कि जेजेपी कार्यकर्ताओं ने तो आंदोलनकारियों का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने सरकार में रहते किसानों को खुशहाल बनाने के लिए अनेक काम किए और अपने अधिकतर चुनावों वादों को पूरा किया।

एएसपी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उनका प्रयास हरियाणा को आगे बढ़ाना है और जेजेपी तथा एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है, दोनों दल आज से ही धरातल पर उतरकर एक नया इंकलाब खड़ा करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि किसान-कमेरे की आवाज मजबूत करने वाले हम सब एकजुट होंगे, और नई शक्तियां भी हमारे साथ जुड़ेगी, ताकि हम इस लड़ाई को तेजी से आगे बढ़ा सके।

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ केसी बांगड़, विधायक अमरजीत ढांडा सहित जेजेपी और एएसपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Next Post

अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी, जानबूझकर नहीं की जा रही भर्ती : सौरभ भारद्वाज

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों की भारी कमी होने के बावजूद जानबूझकर रिक्त पदों पर भर्ती नहीं […]

You May Like