एमआईटीएस में हुआ जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन

ग्वालियर। डीम्ड विश्वविद्यालय एमआईटीएस ग्वालियर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, हॉस्टल नंबर 4 में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलगुरू डॉ आर. के. पंडित, विभिन्न संकायों के प्रमुख, प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि विधिवत पूजन अर्चन एवं श्रीकृष्ण की आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत डांस क्लब के छात्रों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित दो एकल नृत्य प्रस्तुतियों से हुई, जिनमें जन्माष्टमी की महिमा को दर्शाया गया। इसके बाद म्यूजिक क्लब “बंदीश” के सदस्यों ने अपनी मधुर आवाज़ में कुछ भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू लिया। इस मौके पर भगवत गीता क्लब द्वारा एक विशेष पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें गीता के उपदेशों को बेहद प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डॉ मनीष दीक्षित द्वारा श्री कृष्ण के जीवन से विद्यार्थियों को कैसे सीख लेनी चाहिए और एक संपूर्ण जीवन का निर्वहन कैसे करना चाहिए, इस विषय पर प्रकाश डाला गया। साथ ही डॉ. सी. एस. मालवी ने श्रीकृष्ण और भगवत गीता के ज्ञान का सरल एवं प्रद्योगिकी के छात्रों के अनुरूप भाषा में व्याख्यान किया एवं सभी को गीता पढ़ने की प्रेरणा भी दी।

इस आयोजन का सभी ने पूरे मन से आनंद लिया और विशेष रूप से बड़ी संख्या में हॉस्टल की छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। इस आयोजन ने सभी को श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके संदेशों से अवगत कराया और धार्मिक आस्था एवं आध्यात्म से भी जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ पारुल सक्सेना द्वारा किया गया।

Next Post

सर्राफा बाजार: सोना‌-चांदी में मिश्रित रंगत

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 25 अगस्त (वार्ता)। सप्ताहांत सोना एवं चांदी में घट-बढ़ दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 100 रुपये सस्ता तथा चांदी 300 रुपये बढ़कर बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 73700 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के […]

You May Like