ग्वालियर, 11 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने आटो को जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे आटो सवार चार लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे आटो सवार लोगों को कल देर रात्रि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के बरुआ गांव के समीप एक ट्रक ने पीछे से जबर्दस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में आटो सवार चार लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
मृतकों की पहचान नरेश वाल्मीकि (52) उसकी पत्नी उषा वाल्मीकि (45), पुत्र राहुल वाल्मीकि (25) और अंकिता वाल्मीकि (17) के रूप में हुयी है। वहीं अजय वाल्मीकि घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।