क्षेत्र की मध्यम सिंचाई परियोजना चंद्र केसर बांध छलकने को बेकरार

नवभारत

बागली। शनिवार एवं इतवार को क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं। क्षेत्र में बहने वाली काली सिंध नदी ने अवल्दा, गांव में तथा इंदौर हरदा मार्ग पर मौखा पिपलिया, में कई घंटे तक रास्ते को रोका इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के नाले भी उफान पर रहे। जिसके चलते आवा गमन अवरुद्ध रहा क्षेत्र की सिंचाई परियोजना में शामिल कुप तालाब महिगांवबाधं, पान कुआं, भीकु पुरा, डांगरा खेड़ा बोरी बांध पूरी तरह भरने को तैयार हैं। इस प्रकार चंद्र केसर बांध शुक्रवार को 2 फिट खाली था। लेकिन रविवार देर शाम तक छलकने को बेताब हो गया। इस प्रकार पारस बांध भी पूरी तरह भरने वाला है। बीते 48 घंटो से हो रही बारिश के चलते यह स्थिति निर्मित हो रही है। किसानों को इस बात की खुशी है कि देर से ही सही लेकिन बागली ब्लॉक में भी पानी की पूर्ति हो गई है। सिंचाई विभाग बागली से मिली जानकारी अनुसार विगत दो दिन में बागली क्षेत्र में 72 मिलीमीटर इंच बारिश दर्ज की गई है। बागली के समीप 3 किलोमीटर दूर गुनेरी नदी में भी तूफान आने से बेहरी सहित उस पर की 5 ग्राम पंचायतो का संपर्क बागली मुख्यालय से कई घंटो तक कट गया।

Next Post

बालाघाट के प्रदीप मिश्रा बने प्रमुख अभियंता(ENC)

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   बालाघाट जिले के बैंहर तहसील के रहने वाले हम सब बड़े भाई प्रदीप एस मिश्रा ने प्रभारी प्रमुख अभियंता(ENC),संचालनालय नगरीय प्रशासन एवम विकास, भोपाल के रूप मे पदभार आज ग्रहण किया है l जो किपहले मलाजखंड […]

You May Like