रायबरेली और वायानाड को लेकर दुविधा में हूं : राहुल

नयी दिल्ली, 12 जून (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्हें केरल के वायनाड तथा उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से जीत हासिल हुई है और नियम के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी है लेकिन यह सबसे बड़ी दुविधा बन गयी है कि वह किस सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें।

 

श्री गांधी ने आज अपनी दुविधा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर व्यक्त करते हुए कहा,”मेरे सामने एक दुविधा है, मैं वायनाड या रायबरेली का सांसद रहूं ।”

 

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से प्रधानमंत्री की तरह मैं भगवान से निर्देशित नहीं होता हूं क्योंकि मैं मानव हूं। इसके बाद उन्होंने कहा ‘मैं बायोलॉजिकल नहीं हूं। मैं कोई निर्णय नहीं लेता हूं। मुझे धरती पर परमात्मा ने रखा है और वही निर्णय लेते हैं।”

 

श्री गांधी ने तंज कसते हुए कहा,”उनका अजीब ‘परमात्मा’ है जो उनसे सारे फैसले अंबानी और अडानी के पक्ष में करवाते हैं। वह उनसे कहते हैं कि बॉम्बे एयरपोर्ट, लखनऊ एयरपोर्ट और पावर प्लांट अडानी को दे दें और अग्निवीर जैसी योजनाओं में उनकी मदद करें।”

 

उन्होंने कहा,”दुर्भाग्य से, मेरे पास ईश्वर से निर्देश प्राप्त करने की सुविधा नहीं है लेकिन मेरे लिए यह यह सुविधा आसान है क्योंकि मेरे भगवान भारत के गरीब हैं, वायनाड के लोग हैं। मैं जाता हूं, उन लोगों से बात करता हूं और मेरे भगवान मुझे बतायेंगे कि क्या करना है।”

Next Post

सीतारमण लगातार सातवां बजट पेश कर बनायेगी रिकार्ड

Wed Jun 12 , 2024
नयी दिल्ली 12 जून (वार्ता) वित्त एवं कंपनी मामलों के मंत्री के तौर पर बुधवार को अपना कार्यभार संभालने वाली श्रीमती निर्मला सीतारमण जुलाई में चालू वित्त वर्ष का पूर्ण बजट पेश कर एक नया रिकार्ड कायम करेंगी। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने अब एक […]

You May Like