भोपाल, 23 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय पर पुलिस बल पर पथराव के बाद एक आरोपी के आलीशान मकान को ढहाने का वीडियो वायरल होने के परिप्रेक्ष्य में विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने आज कहा कि पूर्व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शहजाद अली का घर गिराने की कार्यवाई पूरी तरह असंवैधानिक है।
श्री सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए संबंधित कार्रवाई का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “छतरपुर मामले में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली का घर गिराने की कार्यवाही पूर्णत: असंवैधानिक है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। क्या मध्यप्रदेश सरकार खुद काे कानून एवं न्यायपालिका से ऊपर समझती है। क्या किसी का मकान कभी भी तोड़ा जा सकता है। ये अधिकार मध्यप्रदेश सरकार को किसने दिए।”