सतना।अपने सहकर्मियों के साथ होटल में लंच करने गए इंडियन बैंक उमरी में पदस्थ सहायक मैनेजर अचानक कुर्सी पर बैठे और फिर नीचे गिर गए. आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाए जाने पर ड्यूटी डाक्टर ने जांच करते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. अचान क हुई इस घटना से एक ओर जहां बैंक स्टॉफ के बीच सन्नाटा खिंच गया वहीं दूसरी ओर परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रुप से सीधी जिले के निवासी अजय सोनी उम्र 36 वर्ष इंडियन बैंक उमरी में बतौर सहायक प्रबंधक पदस्थ थे. सहायक प्रबंधक श्री सोनी शहर की संग्राम कालोनी में अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते थे. हर रोज की तरह शुक्रवार की सुबह वे बैंक पहुंच गए और अपने कार्य निबटाने में लग गए. दोपहर के 2 बजने पर जब लंच का समय हुआ तो श्री सोनी को याद आया कि वे अपना टिफिन साथ नहीं लाए हैं. लिहाजा उन्होंने अपने कुछ सहकर्मियों को साथ लेकर होटल में लंच करने की इच्छा जाहिर की. बताया गया कि होटल पहुंचकर थाली आर्डर करने के बाद खड़े सहायक प्रबंधक कुछ असहज महसूस करने लगे. इससे पहले कि आस पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते वे पास में रखी कुर्सी पर बैठ गए. इतना ही नहीं बल्कि कुर्सी पर बैठने के बाद भी वे स्वयं को संभाल नहीं सके और नीचे गिर गए. जिसे देखते ही आस पास मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना परिजनों और बैंक के अन्य स्टॉफ को देते हुए सहायक प्रबंधक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्टॉफ के पैतरों तले तब जमीन खिसक गई जब अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने जांच करते ही सहायक प्रबंधक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर भागते हुए अस्पताल पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पत्नी को तो विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि उनके पति अचानक इस तरह उन्हें छोड़ कर चले जाएंगे. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ढांढस बंधाते हुए किसी तरह व्यथित परिजनों को संभालने का प्रयास किया.