रामगढ़ में जमीनी विवाद में अधेड़ की मौत

सीधी। जिले के पुलिस चौकी सेमरिया अंतर्गत ग्राम रामगढ़ में जमीनी विवाद के चलते हुए झगडे में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार पप्पू कोल पिता ददुआ कोल उम्र 38 वर्ष और उसके भतीजे बाबू कोल के बीच एक एकड़ भूमि बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनो ही पक्ष इसमें अपना हक जता रहे थे। फिर भी अभी तक जमीन में स्पष्ट बटवारा नहीं हो सका था। इसी बात को लेकर शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे दोनो पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। परिजनों के अनुसार इस विवाद में भतीजे बाबू कोल और उसके साथी प्रसाद कोल ने पप्पू कोल पर हमला बोल दिया। झगड़े के कुछ देर बाद पप्पू कोल का शव उनके घर के दरबाजे के पास संदिग्ध हालत में मिला। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।

इनका कहना है

ग्राम रामगढ़ में शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर मृतक के पिता समेत अन्य परिजनों के बयान लिए गए। प्रारंभिक जांच से यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

भूपेन्द्र बागरी, प्रभारी सेमरिया चौकी

Next Post

ग्राम पंचायत लोही के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जनकल्याण और विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं. रीवा को पहले लोग पिछड़ा कहते थे अब इसके विकास की चर्चा प्रदेश एवं देश में हो रही […]

You May Like

मनोरंजन