लोकायुक्त भोपाल का BDA के कार्यालय मे ट्रैप, सहायक ग्रेड 3 क़ो रंगे हाथो पकड़ा


नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 23 अगस्त. लोकायुक्त भोपाल की टीम ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन मे बड़ी कार्यवाही की. प्रेस काम्प्लेक्स स्थित भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यालय मे पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 1 तारकचंद दास, आवेदक से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 3, 35 000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी.
आवेदक किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बावू तारकचंद दास के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया था परन्तु बाबू बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था. व्यथित होकर आवेदक जो पेशे से सामान्य सा किसान हैं. ने लोकायुक्त मे आकर पुलिस अधीक्षक क़ो शिकायत की. शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई मे टीम ने आज भ्रष्ट बाबू टी सी दास उर्फ़ तारक चंद दास पिता स्वर्गीय श्री कालीपत दास उम्र 58 वर्ष सहायक ग्रेड 1 निवासी मकान नंबर 10 पंचशील नगर भोपाल क़ो आवेदक से 40, 000 रूपये लेने पर पकड़ा.आरोपी दास के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही BDA कार्यालय मे जारी है.
टीम के अन्य सदस्य निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, मुकेश सिंह,राजेंद्र पावन,नेहा परदेसी आरक्षक मनमोहन साहू शामिल थे.

Next Post

सेना का यू ए वी तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तानी सीमा में पहुंचा

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 23 अगस्त (वार्ता) सेना का एक मानवरहित यान (यू ए वी) शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के कारण नियंत्रण से बाहर होकर पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार जब भारतीय सेना को पता चला […]

You May Like