एमआर-5 मार्ग पर युवक की गला काटकर हत्या

उज्जैन। एमआर-5 मार्ग पर गुरुवार शाम को एक युवक की तीन से चार साथियों ने मिलकर हत्या कर दी। बंद दुकान के अंदर हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक युवक के परिजनों के आने के बाद युवक का क्षेत्र के ही रहने वाले एक अन्य युवक से बुधवार रात विवाद होना सामने आया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर ने बताया कि एमआर-5 मार्ग पर बंद हो चुकी रोड लाइंस की दुकान में कुछ युवक शाम 6 बजे के लगभग बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान तीन से चार युवक और पहुंचे उन्होंने अचानक एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। युवक का गला काटने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों के साथ मृतक युवक के साथ शराब पी रहे साथी भी भाग निकले थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान मृतक का नाम अभय सेन 23 वर्ष निवासी ढांचा भवन होना सामने आया। परिजनों के आने पर सामने आया कि अभय स्टील की रैलिंग बनाने का काम करता था रात में उसका क्षेत्र के रहने वाले विक्की और इरफान से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों की तलाश की लेकिन दोनों खराब होना सामने आए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक टीम संदिग्धों की तलाश में रवाना की गई है। जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

 

मार्ग पर लगा जाम दो थानों की पहुंची पुलिस

एमआर-5 मार्ग पर युवक की हत्या होने के बाद जहां परिजन और उसके साथी मौके पर पहुंच गए थे वहीं ढांचा भवन के रहवासी भी एकत्रित हो गए थे। जिसके चलते मार्ग पर काफी भीड़ जमा होने से यातायात जाम हो गया था। क्योंकि भारी वाहनों का आवागमन इसी मार्ग से अधिक होता है। इसी मार्ग से शाजापुर और देवास मार्ग भी जुड़ जाता है। चिमनगंज थाना पुलिस के साथ पंवासा थाना पुलिस ने मौके पर लगी लोगों की भीड़ को हटाया और मार्ग का यातायात शुरू कराया।

 

2 घंटे तक चलती रही जांच

घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर के साथ सीएसपी सुमित अग्रवाल के साथ चिमनगंज टीआई हितेश पाटिल मौजूद थे युवक के गले पर चाकू के गहरे घाव होने पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। मौके से नमकीन और शराब के गिलास बरामद किए गए हैं करीब 2 घंटे तक घटनास्थल पर जांच चलती रही। रात 9 बजे बाद मृतक की बॉडी जिला अस्पताल लाई गई। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Next Post

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि आठ अगस्त तक बढ़ायी गयी

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 जुलाई (वार्ता) दिल्ली की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक […]

You May Like