कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 26 सितम्बर । जन स्वास्थ्य के ऊपर औद्योगिक विकास नही है। एनजीटी में निर्धारित पैरामीटरों के तहत सभी औद्योगिक कम्पनियों को कार्य करना होगा। उक्त आशय का निर्देश औद्योगिक कम्पनियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण पर कंट्रोल से संबंधित बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने दिया ।
बैठक के दौरान उपस्थित औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक कम्पपियां फ्लाई ऐश से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी द्वारा निर्धारित गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करें। फ्लाई ऐश के परिवहनों की मॉनिटरिंग एवं नियमों का पालन करते हुये फ्लाई ऐश का निपटान किया जाये। वही कलेक्टर ने कम्पनीवार फ्लाई ऐश के उत्पादन,भण्डारण, परिवहन की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि सभी वाहन तारपोलिन से बंधी होनी चाहिए तथा इनकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग किया जाये। कलेक्टर ने दुद्धिचुआं कोल खदान एवं जयंत कोल खदान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बलिया नाले में कोलयुक्त गंदे पानी को रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। सभी कम्पनियां सुनिश्चित करें कि कोल माईन्स से निकलने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट प्लाट लगाकर निपटान किया जाये।