जबलपुर: गढ़ा बजरिया के पास एक स्कूल की दो छात्राओं के बीच झोंटा पकड़ हो गई। इस दौरान छात्राओं के बीच जमकर मारपीट भी हुई। मामला थाने की चौखट तक भी पहुंचा लेकिन बाद में दोनों ही बच्चों के परिजनों के बीच समझौता हो गया जिसके बाद मामले में एफआईआर नहीं हो पाई लेकिन इस घटनाक्रम का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया हैं।
जानकारी के मुताबिक गढ़ा निवासी 9वीं क्लास की दो छात्राएं पड़ोसी है और साथ में ही एक ही स्कूल में पढ़ती है जिनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों के बीच मारपीट हो गई। स्कूल से बाहर निकलने पर दोनों ने मारपीट कर दी एक छात्रा स्पोट्र्स यूनिफॉर्म में थी तो दूसरी स्कूल यूनिफॉर्म में थी। स्पोट्र्स यूनिफॉर्म पहने हुई छात्रा ने दूसरी छात्रा के साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कूली छात्रा को पीटने वाली एक किशोरी स्पोट्र्स की टीशर्ट पहनी हुई है जबकि उसकी एक साथी छात्रा के हाथ पकड़ कर पिटाई में सहयोग करती नजर आ रही है। स्पोट्र्स की टी शर्ट पहनी लडक़ी छात्रा को न केवल चांटे मारती नजर आ रही है बल्कि उसे घसीट कर भी ले जाती हुई दिख रही है।