दो रिटायर तहसीलदार के पेंशन रोकने के निर्देश. 

भोपाल, 21 अगस्त. मध्यप्रदेश में अनियमितताएं बरतने के मामले में दो सेवानिवृत्त तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकार ने उनकी पेंशन रोकने के आदेश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिन सेवानिवृत्त तहसीलदारों पर कार्रवाई की गई है, इनमें एसएस दोहरे ने तहसीलदार अंबाह जिला मुरैना में पदस्थापना के दौरान अपात्र व्यक्तियों को बिना व्यपवर्तन के भूमि आवंटन कर अनियमितता की थी।

दूसरे प्रकरण में वीरेन्द्र कुमार सोनी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं तत्कालीन प्रभारी नायब तहसीलदार नईगढ़ी रीवा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वीरेन्द्र कुमार सोनी ने पाला तुषार से रवी फसलों की क्षति के मुआवजा वितरण में अनियमितता की थी। अनियमितता विभागीय जांच में प्रमाणित पाये जाने पर वीरेन्द्र कुमार सोनी खिलाफ की गई कार्रवाई में 5 प्रतिशत पेंशन 2 वर्षों के लिये रोकने के आदेश दिये गये हैं।

Next Post

आरईएस की बनाई पुलिया में जानलेवा होल की जांच करने रीवा से आई टीम

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० सीधी विधायक के निरीक्षण में आरईएस के एक और घोटाले की खुली पोल का मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला नवभारत न्यूज सीधी 21 अगस्त। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक के निरीक्षण में आरईएस के एक और घोटाले […]

You May Like