मंदसौर में भारत बंद का मिलाजुला असर

इमरजेंसी सेवाओं पर असर नहीं, बंद समर्थन में संगठनों ने निकाली रैली

 

मंदसौर। सुप्रीम कोर्ट के स्ष्ट-स्ञ्ज आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को दलित व आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया। मंदसौर जिले में इसका मिला जुला असर दिखाई दिया।

मंदसौर शहर सहित अंचल के कुछ क्षेत्र बंद रहे तो कुछ क्षेत्रों में बंद का कोई असर नजर नही आया। बसपा सहित अन्य दलित संगठनों ने रैली निकालकर दुकानदारों को बंद में समर्थन करने की अपील की। इसके बाद दोपहर में दलित व आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। हालांकि बंद के दौरान एमरजेंसी सेवाएं जारी रही।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्ष्ट-स्ञ्ज आरक्षण में क्रिमी लेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया था। संगठनों ने इसका ऐलान भी करवाया वही सोशल मीडिया पर भी भारत बंद की पोस्ट के चलते आमजन व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

उल्लेखनीय है कि क्रीमीलेयर के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कई दलित और आदिवासी संगठनों ने ये बंद बुलाया था।

Next Post

दो उच्च न्यायालयों में 11 स्थायी न्यायाधीश नियुक्त

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) केंद्र सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नौ और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के दो अतिरिक्त न्यायाधीशों को उन्हीं उच्च न्यायालयों का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त करने की बुधवार को घोषणा की। केंद्रीय […]

You May Like