इंदौर में 300 साइकिल सवारों ने किया अनोखा कारनामा , जीपीएस ड्राइंग से साइकिल की आकृति उकेरी

इंदौर: विश्व साइकिल दिवस मनाने को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर में 300 साइकिल सवारों ने रविवार को अनूठे कारनामे को अंजाम दिया। विश्व साइकिल दिवस से एक दिन पहले साइकिल सवारों ने “जीपीएस ड्राइंग” के जरिये शहर के जीपीएस नक्शे पर साइकिल की आकृति उकेरी।

यह ग्रुप पिछले चार महीने से इस कारनामे की तैयारी कर रहा था। इस कारनामे को स्थानीय समूह ‘द पैडल एन्थुजिएस्ट्स’ ने अंजाम दिया। इसमें 45 महिला साइकिल सवार शामिल थीं। ग्रुप के प्रमुख अमोल वाधवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम 300 साइकिल सवारों ने जीपीएस ड्राइंग से साइकिल की आकृति उकेरने के लिए पहले से तय रास्ते पर 25 किलोमीटर का सफर तय किया। इसके लिए हम चौड़ी सड़कों से लेकर संकरी गलियों तक से गुजरे।”

वाधवानी के मुताबिक इस कारनामे का मकसद था कि विश्व साइकिल दिवस के मौके पर कोई अनूठी गतिविधि आयोजित की जाये। उन्होंने बताया कि यह गतिविधि शहर के गांधी हॉल के पास से शुरू हुई और साइकिल सवारों के 25 किलोमीटर के सफर के बाद उसी जगह खत्म हुई जहां से इसे शुरू किया गया था।

साइकिल चलाने की शुरुआत सुबह 6 बजे शहर को अंगदान में नंबर वन बनाने वाले मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बागनी के हाथों फ्लैग ऑफ से हुई। साइकिलिस्ट अमोल वाधवानी की अगुवाई में करीब तीन घंटे में ये राइड एमटीएच से शुरू होकर सुभाष मार्ग, गंगवाल होते हुए फिर से एमटीएच पर ही खत्म हुई.

Next Post

बेंगलुरु ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार का अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने का अनुरोध

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, 03 जून (वार्ता) कर्नाटक में बेंगलुरु ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डा़ सीएन मंजूनाथ ने मुख्य चुनाव आयुक्त से बेंगलुरु ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में आसन्न मतगणना प्रक्रिया से पहले मजबूत सुरक्षा उपायों की […]

You May Like