हड़ताल पर जाने से पहले बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की सुलह बैठक 27 अगस्त को

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (वार्ता) लम्बे समय से भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के समान वेतन की मांग कर रहे सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों की 27 अगस्त को शीर्ष प्रबंधन के साथ सुलह बैठक है और यदि इसमें कोई निर्णय नहीं होता है तो कर्मचारी अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू कर देंगे।

जनरल इंश्योरेंस कर्मचारी संगठन के महासचिव त्रिलोक सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीमा कर्मचारियों के संगठनों के महासंघ जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए एलआईसी के समान वेतनमान सुनिश्चित करने के लिए वित्त मंत्री से एक अगस्त 2022 को पत्र लिखकर अपील की थी, लेकिन इस पर विचार नहीं हुआ है। कर्मचारी वेतन संशोधन में नियोक्ता के एनपीएस योगदान को 14 प्रतिशत तक बढ़ाने तथा समान पारिवारिक पेंशन 30 प्रतिशत करने और एलआईसी के बराबर अन्य लाभ देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार पिछले दो वर्ष से केवल आश्वासन ही दे रही है।

उन्होंने बताया कि ट्रेड यूनियनों और एसोसिएशनों का संयुक्त मोर्चा इन लंबित मुद्दों को हल करने के लिए सरकार से निरंतर संवाद कर रहा है और अब 27 अगस्त को यहाँ डिप्टी सीएलसी के साथ सुलह बैठक होनी है, जिसमें इन मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि यदि जिप्सा कंपनियों और डीएफएस की ओर से उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो जनरल इंश्योरेंस एम्प्लॉइज ऑल इंडिया एसोसिएशन के पास अन्य यूनियनों के साथ मिलकर सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के पास हड़ताल कर आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। कर्मचारी यदि इस तरह के आंदोलन करने को मजबूर होते हैं तो इसके लिए प्रबंधन एवं अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

Next Post

मंदसौर में भारत बंद का मिलाजुला असर

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इमरजेंसी सेवाओं पर असर नहीं, बंद समर्थन में संगठनों ने निकाली रैली   मंदसौर। सुप्रीम कोर्ट के स्ष्ट-स्ञ्ज आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को दलित व आदिवासी संगठनों ने भारत बंद […]

You May Like

मनोरंजन