बुधवार को तालाब से बरामद हुआ व्यवसायी का शव 

मंगलवार शाम तालाब किनारे रखा मिला था सामान

भोपाल, 21 अगस्त. कोहेफिजा पुलिस ने बुधवार को करबला पंप हाउस के पास बड़े तालाब से व्यवसायी की लाश बरामद कर ली. एक दिन पहले मंगलवार की शाम को व्यवसायी का सामान तालाब किनारे रखा मिला था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. तालाब में कूदने की आशंका के चलते पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से सर्चिंग कराई तो शव बरामद हो गया. फिलहाल मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घरवालों के बयान होने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा. एएसआई रमाशंकर खरे ने बताया कि शंकर गोलानी पुत्र टीकमदास गोलानी (42) न्यू आरामशीन रोड बैरागढ़ में रहते थे. वह तेल व्यवसाय में ब्रोकर का काम करते थे. शंकर मंगलवार सुबह घर से बगैर बताए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. संपर्क नहीं होने पर परिवार वालों ने तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. शाम करीब पांच बजे कोहेफिजा पुलिस को सूचना मिली की करबला पंप हाउस के पास दोपहिया वाहन, पर्स और अन्य दस्तावेज रखे हुए हैं. यह दस्तावेज शंकर गोलानी के थे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं था. इस पर परिजनों ने शंकर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. तालाब में कूदने की आशंका को चलते बुधवार सुबह से ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू की. काफी मशक्कत के बाद दोपहिर के समय पंप हाउस के नजदीक ही जलकुंभी के बीच उनका शव बरामद हुआ. मौके पर मौजूद परिजनों ने शव की पहचान शंकर गोलानी के रूप में कर ली. पुलिस का कहना है कि शंकर ने तालाब में कूदकर खुदकुशी की है अथवा वह हादसे का शिकार हुए, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल परिजनों के विस्तृत बयान नहीं हो पाए हैं.

Next Post

मवेशी चुराकर भाग रहे बदमाशों की लोगों ने की पिटाई, किया पुलिस के हवाले,दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर में दो लोगों ने एक किसान के मवेशी चुराने के प्रयास किया। लेकिन वे उसके पहले ही लोगों के हत्थे चढ़ गए, जिन्हें पहले तो लोगों ने पिटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस […]

You May Like