महिला टी-20 विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात में होगा: आईसीसी

दुबई 20 अगस्त (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बंगलादेश में गत दो महीनों से जारी हिंसा और सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए महिला टी-20 विश्वकप 2024 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का फैसला किया है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, “ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बंगलादेश में महिला टी-20 विश्वकप नहीं होगा। हम जानते हैं कि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) एक यादगार आयोजन कर सकता था।”

एलार्डिस ने कहा, “मैं बीसीबी की टीम को देश में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी प्रयास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह संभव नहीं था। हालाँकि वे मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे। हम निकट भविष्य में आईसीसी वैश्विक आयोजन बंगलादेश में करने के लिए उत्सुक हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं बीसीबी की ओर से मेजबानी करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड और समर्थन की उदार पेशकश के लिए श्रीलंका और जिम्बाब्वे को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। हम 2026 में उन दोनों देशों में आईसीसी वैश्विक कार्यक्रम देखने के लिए उत्सुक हैं।”

Next Post

जिले में आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मना कजलियां का पर्व

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० एक-दूसरे को कजलियां देकर दी गई शुभकामनाएं, भुईमाड़ समेत ग्रामीण क्षेत्रों में कजलियां को लेकर ज्यादा दिखा उत्साह नवभारत न्यूज सीधी 20 अगस्त। जिले में आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक कजलियां पर्व पूरे उत्साह के […]

You May Like