आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कल किया भारत बंद का ऐलान

ग्वालियर। एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने कल 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है। भारत बंद का समर्थन कई दलित संगठनों ने भी किया है। इसके अलावा बसपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। किसी भी तनाव से बचने के लिए पुलिस को तैनाती बढ़ाने के लिए कहा गया है। ग्वालियर जिला प्रशासन की बैठक में भी सुरक्षा प्रबन्धों पर चर्चा हो चुकी है, हालांकि ग्वालियर में किसी बड़े दलित संगठन ने अभी बंद का समर्थन नही किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

बंद के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने सभी संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के लिए जरुरी दिशा-निर्देश जारी किया है।

*भारत बंद के दौरान क्या बंद रहेगा*

भारत बंद के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि ऐसी आशंका है कि भारत बंद के दौरान परिवहन सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है।

*ये सेवाएं जारी रहेंगी*

भारत बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।

Next Post

वरिष्ठ चिकित्सक स्व. डॉ. कमल किशोर की याद में किया चौराहा का नामकरण

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर । आज की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं और डॉक्टरी के पेशे में समाविष्ट हो चली धंधेबाजी के समय स्व. डॉ. कमल किशोर का व्यक्तित्व कृतित्व चिकित्सा जगत के लिए आदर्श हो सकता है। यही वजह है कि […]

You May Like