शाजापुर, 18 अगस्त. एक नाबालिग को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में अकोदिया पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. इसके पूर्व परिजनों ने नाबालिग को बरामद कर पुलिस के सामने पेश किया था. जहां पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए थे. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई. जानकारी के अनुसार फरियादी ने पुलिस को बताया कि 20 जून 2024 को उसके मामा व उनकी लडक़ी उसके घर अकोदिया आए थे. 22 जून की रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मामा की नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. इस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. इधर, परिजन भी अपनी बालिका को ढूंढने में लगे हुए थे और शंका के आधार पर उन्होंने आरोपी से बालिका को बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल हो गया. इधर परिजनों ने नाबालिग को पहले पुलिस के सामने पेश किया. जहां पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए और पीडि़ता के कथनों के आधार पर प्रकरण में धाराओं का इजाफा किया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी. आरोपी आशिक उर्फ भास्कर पिता अजेन्द्र जाति पारदी उम्र 19 साल निवासी ग्राम रायपुर घिनोची चकपे थाना नटेरन जिला विदिशा हाल मुकाम गौंड बस्ती गांधीनगर भोपाल को तलाश कर रही थी. पुलिस ने घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को 18 अगस्त को गांधीनगर भोपाल से गिरफ्तार कर शुजालपुर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया. इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामकिशन गौड़, सहायक उपनिरीक्षक खुशाल सिंह, प्रधान आरक्षक बलराम यादव, आरक्षक रवि वर्मा, यासिर, होकम कारपेन्टर, जगदीश लववंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
You May Like
-
3 months ago
बढ़ता जा रहा बेतरतीब पार्किंग का चलन
-
2 weeks ago
प्रभारी मंत्री ने नवजात का नाम रखा मोहन
-
6 months ago
भोंगर्या हाट में हजारों की संख्या में पहुंचे समाजजन
-
6 months ago
राशन की अफरा-तफरी करने पर दो के खिलाफ एफआईआर