कल्याणपुरा में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

आभूषण, नगदी सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

झाबुआ। जिले के ग्राम कल्याणपुरा में चार दिन पूर्व एक ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की वारदात में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने पकडने के साथ माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारवार्ता आयोजित कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त की शाम 7 बजे फरियादी भारत राठौर अपनी ज्वैलर्स (जे.बी.आर) की दुकान को बंद कर अपने घर चला गया। रात में गश्त के दौरान पुलिस टीम को फरियादी भारत राठौर की ज्वैलर्स की दुकान का ताला टुटा हुआ दिखा, जिस पर फरियादी भारत को तत्काल सूचना देकर बुलाया। दुकान का ताला टुटा था व अंदर जाकर देखा तो पुरी दुकान अस्त-व्यस्त थी। काउंटर पर डिब्बे बिखरे पड़े थे। अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान में रखे सोना-चांदी के जैवरात व नगदी 1 लाख 28 हजाार कुल मश्रुका किमती 4 लाख 78 हजार रू. का चुराकर ले गये। जिस पर थाना कल्याणपुरा में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कल्याणपुरा में ज्वैलर्स की दुकान में हुई उक्त नकबजनी की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल व अति. पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, एसडीओपी सौरभ तोमर व उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, गिरिश कुमार जेजुरकर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जाकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी दी।

तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस टीमों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान, कल्याणपुरा कस्बे, भगोर, झाबुआ, पिटोल, राजगढ़, कतवारा, लिमड़ी में जाकर सीसीटीव्ही फुटेज देखे गये। साथ ही अपने विश्वसनीय मुखबीरों को लगाया गया। प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की पहचान हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें. सुनील पिता पारसिंह मावी 20 वर्ष, नि. छोटी फुटतलाब, बोरी अलीराजपुर, विजेन्द्र पिता नजरू मावी 19 वर्ष, नि. ग्राम अगेरा राणापुर, मोहन पिता धन्ना वाखला 30 वर्ष नि. सील खोदरी, पारा को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलो चांदी के आभूषण कुल किमती 3 लाख 44 हजा, नगदी 30 हजार व दो मोटर सायकल जप्त की। वही कैलाश पिता पारिया भूरिया, नि. बड़ी फुट तलाब अलीराजपुर एवं कमलेश पिता दलसिह अमलियार, नि. बड़ी फुट तलाब अलीराजपुर फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। उक्त कार्यवाही में थना प्रभारी कल्याणपुरा निर्भयसिंह भूरिया, उनि अशोक बघेल, खेमसिंह चौहान, सउनि जितेन्द्र सांकला, प्रेमचन्द्र सहित टीम के चन्द्रभान, बसु भूरिया, गमतु, मुकेश, रतन, मंगलेश, मनोहर, रेवसिंह, नरवेसिंह, रविन्द्र, राजेन्द्र, राहुल, भुरसिंह, सुनिल, महेश प्रजापति, संदीप बघेल, राकेश, सुरेश, प्रमोद का सराहनीय योगदान रहा।

18 झाबुआ-1 व 2- जप्त सामग्री एवं पत्रकारों को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

Next Post

मुंबई की एक महिला के साथ पास्टर द्वारा दुष्कर्म करने व धर्मांतरण कराने का मामला हुआ उजागर

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पास्टर के परिवारजनों द्वारा महिला के साथ मारपीट का भी है आरोप झाबुआ। मुंबई से एक महिला झाबुआ के ग्राम रंगपुरा में सामाजिक कार्य के दृष्टिगत ग्रामीण बच्चों के लिए स्कूल खोलने हेतु जनवरी माह में आई। […]

You May Like