विश्वकप लीग में नीदरलैंड ने कनाडा को हराया

रॉटरडैम (वार्ता) स्कॉट एडवर्ड्स (72) की कप्तानी पारी और पॉल वैन मीकरेन (28 रन पर पांच विकेट) के पंजे से नीदरलैंड ने शनिवार को विश्चकप लीग 2 के अहम मुकाबले में कनाडा को 63 रनो से रौंद कर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

नीदरलैंड ने पहले खेलते हुये निर्धारित 47.2 ओवरों में 220 रन बनाये जिसके जवाब में कनाडा की पूरी टीम 35.4 ओवर के खेल में 157 रन पर सिमट गयी। नीदरलैंड की जीत के हीरो स्कॉट एडवर्डस और पॉल वैन रहे। एडवर्डस ने एक छोर पर टिक कर 72 रनो की शानदार पारी खेली। उन्हे नोवा क्रोस (31) का भी भरपूर साथ मिला जिसके चलते टीम एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही।

कनाडा ने लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज में किया और पहले विकेट के लिये 59 रन जोड़े, उस समय ऐसा लग रहा था कि मैच रोमांचक मोड़ पर जायेगा मगर पॉल वैन ने एक के बाद एक पांच विकेट झटक कर कनाडा के मध्यक्रम को झकझोर कर रख दिया और अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी। उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Next Post

चार लाख के गुम हुए मोबाइल ढूंढ़ कर लौटाए

Sun Aug 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: पुलिस ने शहर के 39 लोगों के चार लाख के गुम हुए मोबाइल ढूंढ़ कर लौटाए. यह मोबाइल प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा भारत के अन्य प्रदेशों जैसे बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश आदि से बरामद […]

You May Like