ट्रेन दुर्घटना टालने के लिए डीआरएम द्वारा क्रू का सम्मान

जबलपुर। 14 अगस्त को ट्रेन दुर्घटना टालने के लिए वापी दानापुर एक्सप्रेस के चालक एवं ट्रेन मैनेजर का मंडल रेल प्रबंधक, जबलपुर द्वारा सम्मान किया गया।

सम्मानित होने वाले कर्मी सुनील श्रीवास्तव लोको पायलट कटनी, उदय राज यादव सहा. लोको पायलट कटनी, संतोष कुमार लोधी ट्रेन मेनेजर गुड्स एन.के. जे. थे।

घटना का विवरण देते हुए ए. के. श्रीवास्तव, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त को ट्रेन नं. 09063 (वापी दानापुर एक्सप्रेस) का प्रस्थान पथरिया स्टेशन से असलाना की ओर ड़ाउन ट्रेक पर 17:12 बजे हुआ। गाड़ी अपने अधिकतम गति लगभग 100 केएमपीएच प्रतिघंटा से चल रही थी। अचानक बगल वाले अप ट्रैक के ओ एच ई के तार तेजी से ऊपर नीचे होने लगे, इन्होंने आगे ट्रेक पर हुई कोई असामान्य घटना का आंकलन कर तुरन्त ट्रेन में आपातकालीन ब्रेक लगाया। गाड़ी की गति कम होना शुरू हुई थी, तभी इन्होंने विपरीत दिशा अप लाइन पर आ रही ट्रेन के लोको का फ्लैशर लाइट का जलना भी देखा जो आगे ट्रैक पर किसी आपातकालीन परिस्थितियों का संकेत दे रहा था। गाड़ी आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने से सामने दिख रहे कुछ अवरोध से 400 से 500 मीटर की दूरी पर खड़ी हो गई। ट्रैक पर कोयले का गुबार ऊपर उठ रहा था। जिससे आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। कोयले का गुबार कम होने पर ए एल पी ने जाकर देखा तो पाया कि अप ट्रैक पर मालगाड़ी के आठ कोयले से लदे हुये वैगन अवपथित होकर ट्रेन क्र. 09063 के डाउन ट्रेक पर चार डिब्बे इनकी ट्रेन के सामने ट्रेक को अवरोधित कर रहे थे एवं अप तथा डाउन दोनों ट्रैक अवरुद्ध हो गये थे। इस तरह से ट्रेन क्र.09063 के चालक दल के द्वारा संरक्षा के प्रति सजग, सतर्क एवं तत्परता से एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाला। आपके इस सराहनीय कार्य के लिए विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फूलमाला, नारियल, मिठाई, शाल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विवेक शील मंडल रेल प्रबंधक के साथ सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंधक, ए. के. श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, प्रिंस विक्रम वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक, राम बदन मिश्रा वरि.मंडल विद्युत इंजी (सामान्य), हिमांशु तिवारी वरि. मंडल वित्त प्रबंधक एवं मंडल के समस्थ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

राहुल, वाड्रा बने सिद्दारमैया के लिए जमीन हड़पने का रोल माॅडल : भाजपा

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 17 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) घोटाले की शनिवार काे पोल खोली और कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामला और ‘राबर्ट […]

You May Like