जयवर्धन सिंह के बंगले में हुई चोरी का खुलासा 

हिस्ट्रीशीटर समेत 2 गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

पकड़े गए बदमाशों से 2 लाख का माल बरामद

भोपाल, 17 अगस्त. हबीबगंज थाना क्षेत्र के चार इमली स्थित विधायक जयवर्धन सिंह के बंगले में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है. पकड़े गए आरोपियों से चोरी का कुल 2 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान गिरोह ने चार इमली समेत पूरे इलाके में करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. जानकारी के अनुसार रविशंकर नगर में रहने वाले आशीष बुंदेला ने बीती 13 अगस्त को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि चार इमली स्थित बंगला नंबर डी-21 विधायक जयवर्धन सिंह को अवांटित है. वह बंगले में आते-जाते रहते हैं, जबकि बाकी समय स्टाफ रहता है. बीती बारह अगस्त की रात को बदमाशों ने बगंले के कार्यालय का ताला तोड़कर एक अलमारी में रखे करीब 15 हजार रुपए चोरी कर लिए हैं. इसके एक दिन पहले अरेरा कालोनी में रहने वाले अमृत कुमार बेगवानी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीती दस अगस्त की रात अज्ञात बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर लैपटाप और जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. सीसीटीवी कैमरों से मिला सुराग मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. तकनीकी सहायता के आधार पर संदेही अंकित गुजरे निवासी बालाजी नगर नीलबड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने उसके एक साथी दीपक मंडल निवासी विश्वकर्मा नगर हबीबगंज को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बदमाशों का एक साथी विजय डिंडोरिया निवासी रातीबड़ अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का लैपटाप, जेवरात और जयवर्धन सिंह के बंगले से चोरी किए गए दस हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं. आरोपी अंकित पुराना बदमाश है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी और नकबजनी के केस दर्ज हैं.

Next Post

बंदी का पीआर लेकर बरामद किया 5 लाख का माल 

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपी के दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास भोपाल, 17 अगस्त. कटारा हिल्स पुलिस ने जेल में बंद एक बंदी का पीआर लेकर पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर पल्सर बाइक समेत करीब पांच लाख रुपये […]

You May Like