बारिश का पानी जमीन के अंदर जाने से रोकती है प्लास्टिक की पन्नी: डॉ.अनूप

० ग्रीन सीधी-क्लीन सीधी के अभियान से करेंगे कायाकल्प, आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग अभियान में हुए शामिल

नवभारत न्यूज

सीधी 15 जून। गोपालदास बांध सफाई अभियान के लिए शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ बांध में उतरे, जहां उन्होंने वहां पर जितनी भी प्लास्टिक की पन्नीयां थी या अन्य सामग्री सबको बाहर निकाल लिए और सूखे हुए कचरे में आग लगाकर उसे समाप्त किया व अन्य जो गीला कचरा था उसे सभी के मदद से बांध के बाहर निकाला गया।

इस अभियान के दौरान डॉ.अनूप ने कहा कि बारिश का पानी जमीन के अंदर जाने प्लास्टिक की पन्नी रोकती है जिससे जल का स्रोत नही बढ़ पा रहा है। अंत मे डॉ.अनूप ने सभी को संकल्प दिलाया कि हम सब जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए तत्पर है और ग्रीन सीधी क्लीन सीधी के अभियान से सीधी का कायाकल्प करेंगे। इस मुहिम में आर.जे.पटेल, इन्द्रवती नाट्य समिति के सचिव नीरज कुन्देर, राकेश जायसवाल, अतुल भारती, विकाश भारती, अभिषेक भारती, मनोज मिश्रा, राजेन्द्र जायसवाल, अजीत सिंह लल्ला, डॉ.मनोज सिंह, डॉ.विशाल वाधवानी, गंगा गुप्ता, भूरा तिवारी, संजय सोनी, महेन्द्र सिंह, सुनील कुशवाहा, नीरज पाण्डेय, अशोक शुक्ला लेखा अधिकारी, देवेंद्र मिश्रा, एड.आशुतोष मिश्रा, प्रयास उपाध्याय, धीरज कुमार सोनी, वीरेन्द्र गुप्ता, पप्पू गुप्ता, संजीव कुमार वर्मा, पंकज द्विवेदी, सौरव सिंह, पुनीत नारायण शुक्ला, धनेश गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, अजीत कुमार रजक, संजू तिवारी, अरुण सिंह पिंटू, राम नरेश सिंह, योगेंद्र प्रसाद तिवारी, अमित पाण्डेय, दीपक सिंह वैश्य, रजनीश कुमार जायसवाल एवं बाबूलाल कुंदेर ने श्रमदान किया।

०००००००००००००००

Next Post

नौतपा के बाद भी तप रहा सीधी, लोगों की बढ़ी फजीहतें सीधी के तापमान में नही आई गिरावट, उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

Sat Jun 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 15 जून। नौतपा समाप्त होने के दो हफ्ते बाद भी सीधी गरम हवाओं के थपेड़ों से झुलस रहा है। सीधी के तापमान में गिरावट नहीं आने से उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों का […]

You May Like