पिता ने पुत्री की गला घोंटकर की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग का

ग्वालियर: गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर इलाके में शुक्रवार की दोपहर एक कलयुगी बाप ने अपनी बेटी की पीट पीट कर गला घोंट कर हत्या कर दी। युवती जाटव समाज के एक युवक से प्रेम करती थी और छह माह पूर्व घर से भाग गई थी जिससे उसका पिता नाराज था और समाज में बेइज्जती होने पर गुस्सायें पिता ने अपनी पत्नी के सामने बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और हत्या की वारदात कर पुलिस के सामने जा खड़ा हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पीएम के लिये भिजवाकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवाई थाना क्षेत्र के वीरपुर इलाके में रहने वाले राधाकृष्ण ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता थाने पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भिजवाया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को पता चला कि मृतका जाटव समाज के युवक से प्रेम करती थी और छह माह पूर्व वह उसके साथ घर से चली गई थी। इस बात से उसका पिता बेहद नाराज था और उसके अपनी बेटी को उसकी मां के सामने मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिता की क्रूरता का वीडिया आया सामने, बेटियों के साथ करता है मारपीट
जनकगंज थाना क्षेत्र के हनुमान चौराहा पर रहने वाले एक पिता की क्रूरता का वीडियो सामने आया है जिसमे कलयुगी बाप दो बेटियों को कभी बेल्ट से पीटता है तो कभी लात घूसों से मारता दिख रहा है। बेटियां विरोध करती हैं तो फिर पीटता है। हद तो तब हो गई जब उसने पीट-पीटकर 18 वर्षीय बेटी की हाथ की दो अंगुली तोड़ दीं। पिता द्वारा बेटी को बेरहमी से पीटने की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई। शुक्रवार को पीड़ित बेटी अपनी छोटी बहन को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और पिता से बचाने की गुहार लगाई है। डरी और घबराई बेटियों का कहना है कि हम पिता के साथ नहीं रह सकते। बच्चियों की गुहार सुनने के बाद मामले की जांच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह को सौंपी है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पिता अपनी ही बेटी को बेल्ट से बेरहमी से पीट रहा है। बेटी कमर के अंदर छुपने का प्रयास करती है तो आरोपी पिता उसे फिर खींचकर बाहर ले जाता है और बेल्ट से पीटता है। अभी पुलिस पता लगा रही थी कि यह फुटेज कहां का है उससे पहले ही एक 18 वर्षीय दीक्षा अपनी छोटी बहन के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। पीडित लड़की ने पुलिस को बताया कि सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रही लड़की वह है और उसे पीटने वाला उसका पिता गिर्राज निवासी हनुमान चैराहा है। पीड़िता ने बताया कि उसका पिता अपनी दोनों बेटियों को कभी बेल्टों से पीटता है तो कभी डंडों, जूतों से, इतना ही नहीं क्रूर पिता ने अपनी बेटी के हाथ की दो उंगलियों भी फ्रेक्चर तक कर दिया है। इसी तरीके से वह उनकी मां के साथ भी मारपीट करता था। जिसके बाद हमारी मां, पिता को छोड़कर चली गई। मां के जाने के बाद दादी मां ही हमारा सहारा थीं। अभी एक साल पहले दादी का देहांत हो गया था। उसके बाद पिता की बेरहमी बढ़ती चली गई। अब बेटियों ने पिता की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कही है। लडकियों की बात सुनकर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच जनकगंज थाना प्रभारी को सौंपी है।

Next Post

जुआ फड़ पर रेड, पांच जुआरी धराए

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: क्राईम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिछाई में सजे जुआ फड़ पर छापा मारते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 10 हजार 600 रूपये जप्त किए गये। टीआई राजकुमार […]

You May Like