जबलपुर। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महिला सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 400 पाव देशी शराब जप्त की गई। बेलखेड़ा थाना प्रभारी श्रीमति सरोजनी टोप्पो ने बताया कि ग्राम कुआखेड़ा में घर के सामने अवैध शराब बेचने के लिए खड़ी रविता रजक 35 वर्ष निवासी कुआखेड़ा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पास से सातों पेटियों में 350 पाव देशी शराब कीमती लगभग 35 हजार रूपये की जब्त की गई।
जनरल स्टोर से बिक रही थी शराब
इसी प्रकार ग्राम मनकेड़ी ब्रिज के पास ओम जनरल स्टोर का संचालक कालू पटैल अवैध शराब बेचने के लिये रखा था। पुलिस ने घेराबंदी कर पकर कालू पटैल 32 वर्ष निवासी ग्राम मनकेड़ी को दबोच लिया जिसके कब्जे से 50 पाव देशी शराब जब्त की गई।