एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

नयी दिल्ली (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

कंपनी ने आज यहां कहा कि आज निगम मुख्यालय में एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक (वित्त) और न्यू एनर्जी एण्ड पावर फाइनेन्स डिपार्ट्मेन्ट दो, जेबीआईसी के महानिदेशक रयुता सुजुकी द्वारा इस ऋण संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।

नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के वित्तपोषण के लिए जेबीआईसी के साथ एनएचपीसी द्वारा यह पहला विशेष तरह का ऋण सिंडिकेशन है।
यह जेबीआईसी का ऋण एमयूएफजी बैंक लिमिटेड, जापान और बैंक ऑफ योकोहामा लिमिटेड, जापान द्वारा सह-वित्तपोषित है।

यह सुविधा जेबीआईसी के ग्रीन ऑपरेशंस (आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण में सामंजस्य के लिए वैश्विक कार्रवाई) के अंतर्गत विस्तारित की गई है ,जो की वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण को सुनिश्चित करती है।

Next Post

पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवादी इस्तेमाल कर रहे हैं अमेरिकी हथियार

Fri Mar 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रावलपिंडी (वार्ता) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ,बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और अन्य आतंकवादी संगठन अमेरिका निर्मित हथियारों से पाकिस्तान के खिलाफ हमले कर रहे हैं। हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जिसके परिणामस्वरूप […]

You May Like