ढाका, 14 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगलादेश की नयी अंतरिम सरकार के मुखिया प्रो. मोहम्मद यूनुस से थाईलैंड में आगामी चार सितंबर को होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हो सकती है।
‘डेली सन’ ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। बंगलादेश में सरकार बदलने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली आधिकारिक बैठक होगी।
थाईलैंड वर्तमान में बिम्सटेक के सात देशों के समूह का अध्यक्ष है। सितंबर में होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान थाईलैंड बंगलादेश को अध्यक्षता सौंप देगा। बिम्सटेक का अगला शिखर सम्मेलन 2025 में ढाका में होगा।
पिछले सप्ताह प्रो. यूनुस के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा भी शामिल हुए थे।भारत ने हाल ही में नयी दिल्ली में बिम्सटेक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की थी। बिम्सटेक में सात सदस्य देश बंगलादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं।