आधी रात को पत्नी की नींद खुली, फांसी पर लटका मिला पति

जबलपुर:शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आधी रात को जब पत्नी की नींद खुली तो पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक अरविन्द अहिरवार 38 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी ने सूचना दी कि उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश अहिरवार 42 वर्ष रात लगभग 8 बजे स्कूल के पास अकेले बैैठे थे.

इसके बाद रात लगभग 10 बजे घर पर आये और उसकी भाभी क्रांति अहिरवार के द्वारा भोजन परोसकर खिलाया गया भोजन के बाद उसके बड़े भाई सोने के लिये अपने अलग कमरे में चले गये थे।  रात लगभग 2 बजे उसकी भाभी क्रांति अहिरवार बाथरूम के लिये उठीं तो  बड़े भाई के कमरे के दरवाजे उडक़े हुये थे  लाईट जल रही थी भाभी ने उडक़े हुये दरवाजे को खोलकर देखा तो बड़े भाई ओमप्रकाश अहिरवार  42 वर्ष तांत की रस्सी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली थी जिनकी मौत हो चुकी थी।

Next Post

पत्नी के सामने स्वयं गला रेत युवक ने जान देने का किया असफल प्रयास

Fri Oct 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नौगई में सड़क पर खून से लथपथ युवक को देख मचा हड़कंप, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को चकमा दे घायल युवक पत्नी सहित फरार, शोसल मीडिया पर खून से लथपथ युवक की तस्वीर वायरल सिंगरौली:कोतवाली थाना […]

You May Like