जबलपुर:शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आधी रात को जब पत्नी की नींद खुली तो पति फांसी के फंदे पर झूलता मिला। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।पुलिस के मुताबिक अरविन्द अहिरवार 38 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी ने सूचना दी कि उसका बड़ा भाई ओमप्रकाश अहिरवार 42 वर्ष रात लगभग 8 बजे स्कूल के पास अकेले बैैठे थे.
इसके बाद रात लगभग 10 बजे घर पर आये और उसकी भाभी क्रांति अहिरवार के द्वारा भोजन परोसकर खिलाया गया भोजन के बाद उसके बड़े भाई सोने के लिये अपने अलग कमरे में चले गये थे। रात लगभग 2 बजे उसकी भाभी क्रांति अहिरवार बाथरूम के लिये उठीं तो बड़े भाई के कमरे के दरवाजे उडक़े हुये थे लाईट जल रही थी भाभी ने उडक़े हुये दरवाजे को खोलकर देखा तो बड़े भाई ओमप्रकाश अहिरवार 42 वर्ष तांत की रस्सी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली थी जिनकी मौत हो चुकी थी।