मुरैना 13 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में एक युवक की पानी से भरे गड्डे में डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पीछे खाकी बाबा की बगीची के समीप बरसात के पानी से भरे एक गहरे गड्डे में विनीत पिप्पल (30) कल अचानक गिर गया, इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला लिया।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।