भरतपुर, 11 अगस्त (वार्ता) राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर में तेज बारिश से पानी की आवक बढने से रविवार शाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर से लौटने वाले करीब 100 श्रद्धालु रास्ते में फंस गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बाघ का क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की ओर से फंसे लोगों को रात से पहले निकालना चुनौती बना हुआ है। फिलहाल राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) का दल बचाव कार्य में लगा है।
आडा बालाजी के पास फंसे इन श्रद्धालुओं के छह घण्टे से रास्ते मे फंसे होने की सूचना के बाद रात करीब आठ बजे वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीआरएफ के दल की सहायता से कुछ लोगों को पहाड़ी के रास्ते जंगल से बाहर निकाला है, लेकिन पहाड़ी पर चढ़ने में अक्षम कुछ लोग अभी भी जंगल में फंसे हुए हैं।
एसडीआरएफ का दल कड़ी मशक्कत करके रस्से की सहायता इन श्रद्धालुओं को जंगल से बाहर निकालने में जुटा है।