साथी से भी बरामद हुआ कट्टा और कारतूस
भोपाल, 11 अगस्त. ऐशबाग पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट में फरार चल रहे एक निगरानी बदमाश को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. उसके साथ पकड़े गए साथी से भी कट्टा और कारतूस जब्त हुआ है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब ग्यारह बजे सूचना मिली कि प्रभात चौराहा स्थित बाइक शोरूम के पास नाले के किनारे दो संदिग्ध युवक मौजूद हैं, जिनके पास अवैध हथियार रखे हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों युवक को दबोच लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम साजिल खान (25) निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास अशोका गार्डन और शोयब खान (22) निवासी अहमद अली कालोनी ऐशबाग बताए. तलाशी लेने पर दोनों के पास एक-एक देशी कट्टे और एक-एक कारतूस रखे मिले. पुलिस ने हथियार जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साजिल ऐशबाग थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है. उसके खिलाफ पूर्व से करीब बीस अपराध दर्ज हैं. वर्तमान में वह गिरफ्तारी वारंट में फरार चल रहा था. बदमाशों के बारे में यह भी पता चला है कि आरोपी कई इलाकों में पिस्टल लहरा आतंक फैलाने की कोशिश कर चुके थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जितेन्द्र गढवाल, हेड कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह सोलंकी, अजय शर्मा, संतोष मंदरे, आरक्षक राहुल राणा, सुनील राजपूत और पंकज गौतम की सराहनीय भूमिका रही है.