स्नेह पेट्रोल पंप खुटेही को अस्थाई रूप से किया गया सील

नवभारत
रीवा 25 मई 2024. शहर के खुटेही मोहल्ले में स्थित स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप के आसपास के लोगों ने शिकायत की थी कि उनके घरों के बोरवेल से गंधयुक्त पानी आ रहा है तथा उसका स्वाद भी बदला हुआ है। यह शिकायत लोगों के स्वास्थ्य जुड़ी हुई थी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण किया गया तथा पानी का सेम्पल लेकर उसे जाँच हेतु भेजा गया है। जाँच रिपोर्ट आने तक स्नेह पेट्रोल पंप को प्रशासन द्वारा अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है।

Next Post

धार्मिक स्थलों में बजने वाले लाउड स्पीकर को निर्धारित डेसीमल तक बजाने की दी गई समझाइश

Sat May 25 , 2024
रीवा 25 मई 2024. प्रशासन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल ने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर वहाँ बजाए जाने वाले लाउड स्पीकर को निर्धारित डेसीमल तक ही बजाए जाने की समझाइश दी गई। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जवा तहसील […]

You May Like