साइंस कॉलेज रोजगार मेला में बन गया रिकॉर्ड, 5322 में से 4089 को मिला जॉब ऑफर

ग्वालियर: शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया गया। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप युवाओं को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के उद्देश्य से शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुए रोजगार मेले में 4089 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने अलग-अलग पदों के लिये चयनित कर ऑफर लेटर प्रदान किए। सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने युवाओं को नौकरी के ऑफर लेटर सौंपे। संभाग आयुक्त मनोज खत्री भी विशेष रूप से रोजगार मेले का जायजा लेने पहुँचे।
राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में 5322 शिक्षित युवाओं ने पंजीयन कराया था। इनमें से 4089 युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी के लिये चयनित किया गया। रोजगार मेले में जानी-मानी 56 कंपनियाँ युवाओं की भर्ती करने के लिये पहुँची थीं।सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार नौकरी के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगारमूलक योजनाओं के माध्यम से युवाओं को उद्यम स्थापित करने में मदद कर रहीं हैं। प्रदेश में सीखो कमाओ योजना से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वृहद स्तर पर रोजगार मेले लगाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में यह रोजगार मेला लगाया गया है। उन्होंने कहा सरकार कुटीर एवं लघु उद्योग को बडावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये चिंता की है। उन्होंने प्रदेश में औद्योगिक निवेश व नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये कारगर कदम उठाए हैं। साथ ही निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार दिलाने और उन्हें उद्यमी बनाने का काम किया है। मुख्यमंत्री अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्योगपतियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं।

Next Post

हर घर तिरंगा अभियान के तहत भिंड में निकली गई तिरंगा यात्रा

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: नगर पालिका परिषद लहार द्वारा आज हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा कन्या शाला स्कूल से शुरू होकर पचपेड़ा तिराहा तक निकाली गई । विकासखंड शिक्षा अधिकारी के […]

You May Like