साजन जैसी रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं संजय दत्त!

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो संजय दत्त, साजन जैसी रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं।

बॉलीवुड में संजय दत्त की छवि एक्शन हीरो की रही है। संजय दत्त ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित सुपरहिट रोमांटिक फिल्म साजन में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ काम किया है। हाल के वर्षो में संजय दत्त ने ‘अग्निपथ’, ‘केजीएफ2’ और ‘लियो’ जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभायी, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।संजय दत्त अब रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं।

संजय दत्त ने कहा है कि ‘साजन’ जैसी रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं। संजय दत्त ने कहा, यदि मुझे कोई अच्छी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिलता है तो तो रोमांस करना चाहूंगा। हमारी जेनरेशन मास के लिए काम करती थी, तो हम मास हीरोज हैं। मैंने एक बार ‘साजन’ की थी।वह एक अच्छी फिल्म थी जिसमें अच्छे गाने थे। मैं एक और ‘साजन’ कर सकता हूं। मुझे नेगेटिव रोल पसंद आ रहे हैं क्योंकि इनमें ढ़ेर सारा एक्शन करने का मौका मिल रहा है।’नेगेटिव एक अच्छा स्पेस है, इसमें आदमी बहुत कुछ कर सकता है। मुझे खूब एक्शन करने को मिलता है।

Next Post

साप्ताहिक राशिफल – 11 से 17 अगस्त 2024 तक

Sun Aug 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन